
चिरकुंडा। चिरकुंडा नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में कई महीनो से लगी स्ट्रीट लाइटों के बल्ब खराब पड़े हैं या तो स्ट्रीट लाइट ही खराब पड़ी है जिस कारन स्थानिक नागरिक अंधेरे में रहने को मजबुर है।स्ट्रीट लाइट की मरम्मती करने को लेकर के चिरकुंडा नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न वार्डों के नागरिको द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी को पत्र दिया गया और लाइटों को चुस्त दुरुस्त करने की बात कही गई करीब 8 महीना से नगर परिषद की 21 वार्ड क्षेत्र में विभिन्न मुहल्लों में लगे लाइट खराब पड़े हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि लाइट खराब होने की वजह से मोहल्ले के बीच असामाजिक तत्व कभी भी कुछ भी घटना को अंजाम दे सकते हैं और पिछले माह मोबाइल छिनने से संबंधित घटनाएं विभिन्न मुहल्लों में घटी है इसके बाद नगर परिषद चिरकुंडा को लाइट दुरुस्त करने को लेकर पत्र दिया गया वहीं पत्र देने के बाद कई जगहों पर लाइट की मरम्मती भी की गई और कई जगहों पर लाइट की मरम्मती नहीं हुई। इस संबंध में नगर परिषद के कनिय अभियंता उत्तम कुमार ने बताया कि लाईट से संबंधित कार्य को करने के लिए डबल ई सेल नामक ऐजेंसी को खराब पड़े लाइटों की व्यवस्था चुस्त दुरूस्त करने की जिम्मेवारी है और वह ऐजेन्सी शुरुआती दौर में ठीक से कार्य नहीं कर रही थी जिसके बाद ऐजेंसी के ऊपर काफी दबाव बनाया गया दबाव बनाने के बाद कुछ क्षेत्रों में काम की और जहां पर नई लाइट लगाने की व्यवस्था करनी है तो वह चुनाव के बाद नए डीपीआर के तहत कार्य किया जाएगा।
इस संबंध में निवर्तमान पार्षद सुशील चंद्रवंशी व प्रो अरून कुमार ने कहा कि कई बार नगर परिषद कार्यालय में खराब हुए स्ट्रीट लाइट को ठिक कराने के लिए पदाधिकारी को आवेदन दिया गया है लेकिन अभी तक लाइट को ठिक नही किया गया है।
