चिरकुंडा अंतरराज्यीय चेकपोस्ट पोस्ट पर सैन्ट्रो से जब्त किया गया 1 लाख 10 हजार रू

चिरकुंडा। चिरकुंडा पुलिस ने बराकर नदी पर अवस्थित अंतरराज्यीय चेकपोस्ट से वाहन चेकिंग के दौरान रविवार की रात्रि सैन्ट्रो गाड़ी से नगद 1 लाख 10 हजार रू जब्त किया।पश्चिम बंगाल के पानीगढ़ निवासी राजकुमार साव व अनुज कुमार धनबाद से बंगाल की ओर जा रहे थे।साव स्क्रैप का काम करते हैं व पुराना गाड़ी काम काम भी करते हैं।सूचना मिलते ही चिरकुंडा थाना प्रभारी सुनिल कुमार सिंह चेकपोस्ट पर पहुंचे व जांच कर रुपये को जब्त किए।उन्होने कहा कि जब्त पैसा कहां से आया उसकी जांच की जा रही है।
चेक पोस्ट पर दंडाधिकारी पंकज कुमार,एएसआई सुशील कुमार व पुलिसकर्मी मौजुद दे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?