चिरकुंडा। चिरकुंडा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गुरूवार की रात्रि अवैध शराब व महुआ बेचने वालों के खिलाफ औचक छापेमारी अभियान चलाकर 27 बोतल बीयर को जब्त किया व करीब 500 केजी अवैध जावा महुआ को नष्ट किया।
छापेमारी का नेतृत्व कर रहे थाना प्रभारी सुनिल कुमार सिंह ने बताया कि कुमारधुबी स्टेशन के समीप मुंडा धौड़ा में छापेमारी कर अवैध 27 बोतल बीयर को जब्त किया गया साथ ही 500 केजी जावा महुआ को नष्ट कर दिया गया।छापेमारी के दौरान एसआई अर्जुन सिंह सहित पुलिसकर्मी मौजुद थे।
