रानीगंज/मारवाड़ी युवा मंच देवी शक्ति द्वारा आज रानीगंज के सराफ भवन में दो दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन समाजसेवी जुगल किशोर गुप्ता ने किया कार्यक्रम में देवी शक्ति की तरफ से स्वीटी लोहिया, दीप्ति सराफ ,एकता खेतान, रिचा गोयल, प्रिया बजाज उपस्थित थी रानीगंज शाखा के मुख्य सलाहकार राजेश जिंदल ने कहा कि दो दिवसीय समर कैंप में 60 बच्चे हिस्सा लेंगे।। समर कैंप में बच्चों को काफी कुछ सिखाया जाएगा जिसमें सेल्फ कुकिंग, गेम, योगा, जुंबा डांस और कई तरह की चीज सिखाई जाएगी कार्यक्रम में मंच के सदस्य अमित बजाज, सौरभ झुनझुनवाला, तरंग अग्रवाल मुख्य रूप से उपस्थित थे।
