माकपा प्रार्थी के समर्थन में मोहम्मद सलीम का रोड शो

 

आसनसोल:शुक्रवार को आसनसोल के रेलपार इलाके में माकपा के कद्दावर नेता मोहम्मद सलीम ने इंडिया गठबंधन के माकपा प्रत्याशी जहांनारा खान के समर्थन में एक रैली निकाली l इस रैली मैं बड़ी संख्या में माकपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता, नेता उपस्थित थे l रैली रेलपार के विभिन्न इलाकों का परिभ्रमण की और जहांनारा खान के लिए वोट माँगा l रैली में माकपा नेता पार्थ चटर्जी कांग्रेस के पार्षद गुलाम सरोवार, शाह आलम सहित सेकड़ो की संख्या में कार्यकर्त्ता शामिल हुए l रैली के बाद माकपा नेता मोहम्मद सलीम ने राज्य और केंद्र सरकार पर जमकर प्रहार किया lउन्होंने कहा कि पुलिस पूरी तरह से दल का दास बन चुकी है l इसका प्रमाण है इसबार के मतदान l हमलोग लगातार कह रहें थे सिविक कर्मी, पुलिस को बूथ के पास नहीं जाने दिया जाये l इसबार ऐसा किया गया तो चुनाव में हिंसा कितना कम गया है l वंही उन्होंने कहा तृणमूल या बी जे पी दोनों एक ही है l तभी दीदी गठबंधन से हट गई l कहती है वो किंग मेकर बनेगी मतलब साफ है भतीजा को बचाना है इसलिए जिसकी सरकार होंगी उसी के साथ रहेगी l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?