कुल्टी। पश्चिम बंगाल आसनसोल कुलटी विधानसभा के संकतोड़िया झालबागान रोड इलाके मे आसनसोल लोकसभा सीट से खड़े तृणमूल उमीदवार शत्रुघ्न सिन्हा मंगलवार को चुनावी रैली करने के लिए तृणमूल नेताओं और समर्थकों के साथ पहुँचे, जहाँ उन्होने झाल बागान रोड से लेकर डीहसरगढ़ चिनाकुड़ी तक रोड शो किया इस दौरान तृणमूल उमीदवार को देखने के लिये सड़क किनारे लोगों की भारी भीड़ उमड़ी रही, लोग उनको अपने मोबाईल कैमरे मे कैद करते दिखे तो वहीं शत्रुघ्न सिन्हा जनता से वोट मांगते देखे गए, वहीं शत्रुघ्न सिन्हा की इस चुनावी रैली मे , तृणमूल नेता उज्वल चटर्जी, शिवदसान दासु ,कंचन रॉय, अल्पसंख्यक सेल के जिला सचिव अमजद अंसारी,सहित तृणमूल के कई नेता और कर्मी उपस्थित रहे और कुलटी की जनता से अपने तृणमूल उमीदवार के लिए वोट मांगते देखे गए यह कहकर की वह शत्रुघ्न सिन्हा को वोट देकर तृणमूल सुप्रीमो पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी की हाँथो को मजबूत करें
