
आसनसोल:आज पूरे देश में तीसरे चरण का चुनाव हुआ l वंही आसनसोल लोकसभा क्षेत्र में सरकारी कर्मचारीयों और पत्रकारों का वोट आज लिया गया l आसनसोल लोकसभा क्षेत्र में पोस्टल बैलेट की वोटिंग प्रक्रिया शुरू हो गई है l आसनसोल डीएवी स्कूल में सुबह से ही सिविल सेवकों और पत्रकारों के लिए वोटिंग हो रही है l इस दिन आसनसोल लोकसभा क्षेत्र के जितने सरकारी कर्मचारी है और जितने पत्रकार है उनलोगों ने मतदान किये l मतदान को लेकर उनमे उत्साह दर्खा गया l ज्ञात हो कि चुनाव प्रक्रिया संम्पन्न कराने के लिए जितने भी कर्मचारी नियुक्त किये जाते है सभी सरकारी कर्मचारी ही होते है l इसलिए मतदान के दिन कार्य में होने के कारण सरकारी कर्मचारी मतदान नहीं कर पाएंगे तथा पत्रकार भी उस दिन काफ़ी व्यस्त रहते इसलिए इन दोनों के लिए आगे मतदान कि व्यवस्था किया जाता है l
