
जामुडिया। लोकसभा चुनाव के दिन जैसे जैसे नजदीक आ रहा है वैसे ही राजनीतिक दलों द्वारा प्रचार में पूरी ताकत झोंकी जा रही है।रविवार को माकपा प्रार्थी जहानारा खान के समर्थन में रोड शो के साथ ही चुनावी जनसभा का आयोजन किया गया।माकपा का लाल दुर्ग कहा जाने वाला जामुडीया के न्यू केंदा कोलियरी के ईस्ट केंदा कॉलोनी हनुमान मंदिर के पास से माकपा प्रार्थी जहानारा खान तथा राज्य नेत्री मीनाक्षी मुखर्जी द्वारा रोड़ शो किया गया।वही इस दौरान जामुडीया ब्लॉक दो कांग्रेस के अध्यक्ष भक्ति चक्रवर्ती,युवा कांग्रेस नेता मिथुन हरिजन सहित माकपा नेता मनोज दत्ता आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।जुलूस ईस्ट केंदा,न्यू केंदा मोड़,खास केंदा दुर्गा मंदिर के पास पहुंच समाप्त हो गया।जुलूस के पश्चात खास केंदा दुर्गा मंदिर के पास जनसभा का आयोजन किया गया जिसे मुख्य रूप से माकपा की राज्य नेत्री मीनाक्षी मुखर्जी द्वारा संबोधित किया गया।
