मतदान जागरूकता के लिए सक्रिय हुई सामाजिक संस्थाएं, आयोजित गोष्ठी में नए मतदाताओं को किया सम्मानित

 

कोलकाता। माहेश्वरी सभा अन्तर्गत संचालित माहेश्वरी समाजोत्थान समिति ने राजस्थान परिषद व राजस्थान ब्राह्मण संघ के साथ मिलकर लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए एक संगोष्ठी का आयोजन किया। स्थानीय माहेश्वरी भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। ’मतदान हमारी जिम्मेदारी’ विषय पर बोलते हुए आयोजन के प्रमुख वक्ता हिंगलाज दान रतनू (सहायक निदेशक राजस्थान सूचना केंद्र), हरि नारायण राठी( सुप्रसिद्ध समाजसेवी), सुशील कुमार सीतानी (अग्रवाल परिणय सूत्र समिति) , लायन विजय सरावगी( पूर्व अध्यक्ष – लायंस क्लब ऑफ कलकत्ता), माहेश्वरी सभा के सभापति बुलाकी मीमानी सहित वक्ताओं ने कहा कि लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव मतदान है और लोकतंत्र की सबसे बड़ी शक्ति मतदान है। यह हमारा अधिकार है और कर्तव्य भी है।‌ इसलिए मतदान के इस राष्ट्रीय पर्व में हम‌ सभी‌ को अपनी सक्रिय भागीदारी निभानी चाहिए।
राजस्थान ब्राह्मण संघ के प्रधान सचिव एवं पार्षद महेश‌ शर्मा, समाजसेवी चंद्रशेखर बासोतिया व पत्रकार सीताराम अग्रवाल ने भी मतदान के लिए विशेष रुप से जागरुक रहने की बात कही। समारोह की अध्यक्षता‌ करते हुए सीए कृष्ण मुरारी तापड़िया( सुप्रसिद्ध आयकर सलाहकार व मुख्य चुनाव अधिकारी, अ.भा.मा. महासभा कोलकाता प्रदेश) ने चुनाव से सम्बंधित कई‌ महत्वपूर्ण जानकारियां अपने व्यक्तव्य में दी। इस अवसर पर कार्यक्रम में शामिल हुए नए वोटरों को भी सम्मानित किया गया। इस बार के चुनाव में वोट डालने वाले इन युवाओं ने कहा कि अपना भविष्य सुनिश्चित करने के लिए हमें अपना वोट जरूर डालना चाहिए। शशि लाहोटी, श्वेता धूत ने मतदान के‌ लिए प्रेरित करने वाली कविता सुनाई। माहेश्वरी समाजोत्थान समिति के अध्यक्ष उमेश राठी ( हिन्द‌ रतन ) , राजस्थान परिषद‌ के महामंत्री अरुण प्रकाश मल्लावत व राजस्थान ब्राह्मण संघ की अध्यक्षा दुर्गा व्यास ने आयोजन में शामिल हुए सभी लोगों का स्वागत किया। संचालन सच्चिदानंद पारीक ने किया।‌ एडवोकेट राजाराम बियानी, पत्रकार शिव शारदा, सभा उपमंत्री अशोक चांडक, भागीरथ सारस्वत, सुरेश बांगाणी, वरुण बिन्नानी, दामोदर दास राठी, रमेश चांडक, गौरी शंकर सोमानी राजेश मोहता, भंवरलाल गट्टानी, अशोक जैन, ओमप्रकाश तोषनीवाल, डॉ महेश माहेश्वरी , अनिल लखोटिया, संजय मूंदड़ा, महेश कुमार मालपानी,अरुण सोनी आदि कई गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित रहे। माहेश्वरी सेवा समिति की ओर से जलपान की व्यवस्था रही। भगवान दास मूँधड़ा, ओम प्रकाश मूँधड़ा, घनश्याम सोमानी, आलोक मूँधड़ा, सुरेन्द्र कुमार काबरा, ओम प्रकाश तोषनीवाल, नन्द किशोर मूँधड़ा ने आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई। माहेश्वरी समाजोत्थान समिति के मंत्री मनमोहन राठी ने धन्यवाद ज्ञापन किया।‌

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?