चिरकुंडा।चिरकुंडा स्थित तालडांगा हाउसिंग कॉलोनी के पानी टंकी के समीप शीतला मंदिर में वार्षिक पूजन को लेकर स्थानीय कॉलोनी के नागरिकों की एक बैठक मंदिर प्रांगण में संपन्न हुई।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 4 मई से दो दिवसीय शीतला मंदिर में वार्षिक अनुष्ठान प्रारंभ होगा व मां शीतला देवी की भव्य रूप से पूजा अर्चना की जाएगी और लोगों के बीच खिचड़ी तथा खीर का भोग प्रसाद वितरण किया जाएगा। मौके पर बरूण दे ,पप्पु सिंह शंभुनाथ शर्मा,रितेश वर्मा, संजय सिंह,बाबू पाल,जीतू शर्मा,रामदेव सिंह,श्यामल बनर्जी, राजेश शर्मा आदि थे।
