
चिरकुंडा।चिरकुडा कांग्रेस विधायक जय मंगल सिंह द्वारा लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह के पक्ष में चिरकुंडा क्षेत्र में जन संपर्क अभियान चलाया गया।उन्होने लोगों से अपील किया कि यह लड़ाई संविधान व हिन्दुस्तान को बचाने की है।जातियों के भेदभाव को हटाने के लिए है।सभी धर्मों के सम्मान के लिए है।गवरनटाइजेशन व प्राइवेटाइजेशन के बीच फर्क पहचानने के लिए है। लोग इसको पहचाने और अपना मतदान सोच समझकर करें। उन्होंने कहा कि विभिन्न जाति समुदाय के बीच में जो एक नफरत भरा माहौल है उसको एक मत और एक करने के उद्देश्य से वह लोगों से अपील कर रहे हैं और कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह के पक्ष में मतदान करने की बात कह रहे हैं।
मौके पर महागठबंधन से युवा राजद के जिलाध्यक्ष बिट्टू मिश्रा,मुरली तुरी, लाल बाबु यादव,किशोरी यादव,उपेन्द्र यादव,रणजीत बाउरी,उमा शर्मा,मो आरीफ,आमिर उरवा उर्फ नन्हे,शंकर गुप्ता ,धंमडी यादव आदि थे।
