
बराकर । माध्यमिक परीक्षार्थियों के कशमकश को दूर करते हुए शिक्षा बोर्ड ने गुरुवार को माध्यमिक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया । इस संबंध में बताया जाता है कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा गुरुवार को परिणाम घोषित कर दिया गया जिसको लेकर सुबह से ही छात्र-छात्राओं के मन में तरह-तरह के भाव प्रकट हो रहे थे । किसी के चेहरे पर हल्की-खुशी की रेखा दिखाई दे रही थी तो किसी का मन उदास था जैसे ही परीक्षा के परिणामों की घोषणा हुई छात्र-छात्राओं का साथ देखने लायक था । इसी बीच बराकर शहर के विभिन्न स्कूलों के परिणाम भी देखने को मिला जिनमे हॉस्पिटल रोड स्थित बराकर मदर मेरी हाई स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत रहा । इस अवसर पर स्कूल के अध्यक्ष प्रशांत दुधानी ने बताया कि बराकर मदर मेरी हाई स्कूल से माध्यमिक परीक्षा के लिए 19 छात्र-छात्राओं को भेजा गया था । जिसमें सभी पास हुए उन्होंने कहा कि दासपाड़ा के रहने वाले गौरव दास 599 अंक लाकर पहले स्थान पर रहे । जबकि करीम डंगाल की रहने वाली सना खान 574 अंक लाकर दूसरा स्थान प्राप्त किया वहीं नदी किनारे मद्रासी पाड़ा के समीप रहने वाली गीतांजलि राजपूत 403 अंक लाकर तीसरे स्थान पर रहीं । श्री दुधानी ने कहा कि यह सब बच्चों उनके अभिभावको तथा शिक्षकों के मेहनत का नतीजा है । बराकर शहर के कचहरी रोड स्थित बराकर आदर्श विद्यालय में माध्यमिक परीक्षा के लिए कुल 84 छात्रों ने भाग लिया था । जिनमें से 62 छात्र सफल हुए । जो लगभग 74 प्रतिसत रहा । इस अवसर पर स्कूल के टी आई सी आर के साहनी ने बताया की 502 अंक लाकर हर्ष कुमार शर्मा प्रथम स्थान पर रहे तथा प्रीतम यादव 488 अंक लाकर दूसरे स्थान पर रहे । वहीं अमर कुमार भगत 415 अंक लाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया । बराकर नदी तट स्थित श्री मारवाड़ी विद्यालय से माध्यमिक परीक्षा में कुल 113 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था जिसमें से 58 सफल हुए अक्सा जावेद 442 अंक लाकर प्रथम रही तथा मोहम्मद सहीतुल्ला अंसारी 400 अंक लाकर दूसरे स्थान पर रहे । वहीं दिव्या सोनार 379 अंक लाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया । नदी तट के समीप नाला पाड़ा स्थित श्रीमती जरावा देवी बालिका विद्यालय से कुल 105 छात्राओं ने माध्यमिक परीक्षा में भाग लिया जिनमें से 75 छात्राएं सफल हुई । सिमरन कुमारी साव 567 अंक लाकर प्रथम स्थान पर रही । वहीं स्नेहा कुमारी झा 551 अंक लाकर दूसरा स्थान प्राप्त किया तथा कुमारी वर्षा 480 अंक लाकर तीसरे स्थान पर रही । डिसरगढ़ रोड स्थित बेगुनिया हाई स्कूल के कूल 85 छात्र छात्राओं ने माध्यमिक परीक्षा में भाग लिया । जिनमें से 52 सफल हुए चैताली कुंभकार 428 अंक लाकर प्रथम स्थान पर रही । वहीं जीत माल 405 अंक लाकर दूसरा स्थान प्राप्त किया तथा बिल्टू बाउरी 365 अंक लाकर तीसरे स्थान पर रहे । कुल्टी स्थित महर्षि अरविंद हाई स्कूल के कुल 41 छात्र-छात्राओं ने माध्यमिक परीक्षा में भाग लिया था । जिसमें से 38 सफल हुए । इस दौरान जावेरिया कौसर 428 अंक लाकर पहले स्थान पर रही तथा सनाया हसन 394 अंक लाकर दूसरा स्थान प्राप्त किया । वहीं कृष्णा सिंह 377 अंक लाकर तीसरे स्थान पर रहे । इस दौरान स्कूल के शिक्षकों ने बताया कि परीक्षा केवल छात्रों की ही नहीं बल्कि उनके शिक्षकों की भी होती है और उनके परिजनों की भी होती है कि शिक्षकों ने पूरे वर्ष भर विद्यार्थियों को क्या शिक्षा प्रदान किया है । इसलिए परीक्षा की तैयारी के लिए विद्यार्थी ही नहीं छात्र-छात्राएं अभिभावक तथा शिक्षकों की भी भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण रहती है । उन्होंने कहा कि हर एक माता-पिता का कर्तव्य है कि वह अपने घर में शिक्षा के अनुकूल वातावरण उत्पन्न करें । ताकि अध्ययन करने वाले छात्रों को अध्ययन करने में कोई परेशानी ना हो । उन्होंने कहा कि इन छात्रों की सफलता के पीछे उनकी कड़ी मेहनत एवं पढ़ाई के प्रति सच्ची श्रद्धा है । उन्होंने सभी सफल होने वाले विद्यार्थियों को अपनी ओर से ढेरो शुभकामनाएं दी है ।
