
आसनसोल। मैथन एलॉयज लिमिटेड द्वारा स्पंदित बैडमिंटन खिलाड़ी मिस अन्नान्या प्रवीण ने जीता कांस्य पदक।
मैथन एलॉयज लिमिटेड के सीएमडी सुभाष अग्रवाला ने बताया कि 7 अप्रैल से 13 अप्रैल 2024 के बीच बेंगलुरु में आयोजित ऑल इंडिया सीनियर रैंकिंग टूर्नामेंट में मैथन एलॉयज लिमिटेड द्वारा स्पंदित बैडमिंटन खिलाड़ी मिस अन्नान्या प्रवीण ने महिला डबल्स में कांस्य पदक जीता है।
महिला डबल्स में कांस्य पदक के जीत पर सुभाष अग्रवाला ने हर्ष व्यक्त करते हुऐ कहा कि मिस अन्नान्या प्रवीण ने अपनी कड़ी मेहनत के बदौलत कांस्य पदक जीत कर भारत में अपना परचम लहराया है। सुभाष अग्रवाला ने मिस अन्नान्या प्रवीण को शुभकामनाएँ दी और ईश्वर से उनकी उज्वल भविष्य की कामना की ।
