
भारतीय संस्कृति संसद में पण्डित जसराज संगीत विद्यालय, कोलकाता का उद्घाटन समारोह
कोलकाता । भारतीय विद्या मंदिर के सहयोग से भारतीय संस्कृति संसद में पण्डित जसराज संगीत विद्यालय, कोलकाता के उद्घाटन समारोह में डॉ, विट्ठल दास मूंधड़ा, यमुना देवी मूंधड़ा ने विधिवत पूजन किया । शास्त्रीय संगीत के कलाकार सप्तर्षि चक्रवर्ती, पण्डित रतनमोहन शर्मा, स्वर शर्मा ने श्रोताओं को भाव विभोर, मुग्ध किया । साथी कलाकारों तरुण कांति पाल, आदित्य नारायण बनर्जी (तबला) शांतनु भट्टाचार्य, हिरणमय मित्र (हारमोनियम) एवम सप्तर्षि चक्रवर्ती के शिष्य बच्चों की प्रस्तुति की सभी ने सराहना की । सभी कलाकारों को डॉ. बी डी मूंधड़ा ने सम्मानित किया एवम बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए शुभकामना दी । पद्मभूषण से सम्मानित पण्डित जसराज ने भारत, कनाडा और अमेरिका में शास्त्रीय संगीत का प्रशिक्षण दिया । शास्त्रीय और अर्ध-शास्त्रीय स्वरों के उनके प्रदर्शन को एल्बम और फिल्म साउंडट्रैक के रूप में भी बनाया गया है । उनके कुछ शिष्यों ने संगीतकार के रूप में सफलता हासिल की है । संचालन डॉ. तारा दुगड़ ने किया । राजगोपाल सुरेका, प्रियंकर पालीवाल, शंकर लाल सोमानी, गोपाल दास चांडक, अंबरीश दमानी एवम विशिष्ट संगीत प्रेमी उपस्थित थे ।
