
चिरकुंडा। चिरकुंडा के पत्रकार भगवान किंकर मालवीय के माता श्यामा देवी (85 वर्ष) के निधन रविवार की सुबह करीब चार बजे कुमारधुबी स्टेशन रोड स्थित आवास पर हो गयी। वे छह पुत्र, नाती-पोते सहित भरा पुरा परिवार छोड़ गयी। कुमारधुबी रेलवे ओवरब्रिज बराकर नदी घाट पर शाम को पांच बजे अंतिम संस्कार किया गया। मुखाग्नि छोटे पुत्र नटवरलाल मालवीय ने दी। मौके पर प्रमोद मालवीय, विनोद मालवीय, मुन्ना मालवीय, मनोज मालवीय, भगवान किंकर मालवीय, नटवरलाल मालवीया आदि पुत्र सहित शिक्षाविद प्रो अरुण साव, प्रो सुबीर चटर्जी, निरसा चिरकुंडा अंचल पत्रकार संघ के अध्यक्ष इंद्रदेव प्रसाद, पत्रकार आशुतोष मिश्रा, सुमन्त कुमार सिन्हा, प्रवीण चौधरी, पिन्टु चौबे, बिट्टू सिंह ,कृष्णा सिंह, प्रिंस राय आदि घर पर पहुंच कर दुख व्यक्त करते हुए मृतात्मा को श्रद्धांजलि दी। शोकाकुल परिवार को ढ़ाढ़स बंधाते हुए सांत्वना दिया।
