पांडवेश्वर–: पांडवेश्वर विधानसभा अंतगर्त बंकोला गुलमोहर क्लब में सीएमसी एचएमएस की ओर से सभा आयोजित की गई, इस में इसीएल के विभिन्न क्षेत्र से एच.एम.एस के एरिया अध्यक्ष और सचिवों और कमेटी सदस्यों ने हिस्सा लिया, सभा मे एच.एम.एस की ओर से लोकसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस के आसनसोल से प्रार्थी शत्रुग्न सिन्हा को समर्थन करने की घोषणा करते हुए अपने तमाम समर्थकों को तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा को वोट देकर भारी मतों से विजयी बनाने का अपील किया, इसीएल वेल्फेयर बोर्ड के सदस्य व जिला सह सभाधिपती विशुणदेव नोनिया ने कहा सीएमसी एचएमएस केवल आसनसोल के तृणमूल उम्मीदवार हीं नही जिन जिन लोकसभा क्षेत्र में एच.एम.एस की सदस्य हैं उन सभी से अपील करता हूं की वे तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों को अपना वोट दें,
इस सभा मे एच.एम.एस के उपाध्यक्ष प्रफुल्ल चटर्जी, ईसीएल वाॅलफेयर बोर्ड सदस्य विशुणदेव नोनिया, ईसीएल सेफ्टी कमेटी सदस्य सब्बे आलम, मिंटू बनर्जी, विजय यादव,मनोज नोनिया , इसके अलावे पांडवेश्वर विधानसभा के विधायक नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती,अलीपुरद्वार के नेता गंगा प्रसाद शर्मा,पांडेश्वर ब्लॉक सभापति किरिटी मुखर्जी,एच.एम.एस पांडवेश्वर ब्लॉक सह सभापति जलाधर हेमब्रम, छोरा ग्राम पंचायत के प्रधान राम चरित्र पासवान तथा सभी एच.एम.एस के सदस्य गण उपस्थित रहे.
