
माहेश्वरी समाजोत्थान समिति, राजस्थान परिषद एवं राजस्थान ब्राह्मण संघ का संयुक्त आयोजन
लोकतंत्र का महापर्व चल रहा है। सामाजिक जागरूकता के इस महत उद्देश्य की पूर्ति हेतु ‘मतदान है कर्तव्य महान’ के पुनीत भाव के साथ देश के जिम्मेदार नागरिक होने के दायित्वबोध को जागृत करने हेतु माहेश्वरी समाजोत्थान समिति (अंतर्गत माहेश्वरी सभा), राजस्थान परिषद एवं राजस्थान ब्राह्मण संघ के संयुक्त तत्वावधान में एक विशेष संगोष्ठी ‘मतदान हमारी जिम्मेदारी’ का आयोजन आगामी शुक्रवार दिनांक ३ मई २०२४ को सायं 5 बजे माहेश्वरी भवन सभागार में किया जा रहा है।
कार्यक्रम के संयोजक अरुण प्रकाश मल्लावत ने जानकारी देते हुए बताया कि मतदान हमारा अधिकार है और कर्तव्य भी। इसके लिए आमजन को प्रेरित करने हेतु सुप्रसिद्ध आयकर सलाहकार CA कृष्ण मुरारी तापड़िया (मुख्य चुनाव अधिकारी, माहेश्वरी सभा कोलकाता प्रदेश) की अध्यक्षता में आयोजित इस संगोष्ठी में प्रमुख वक्ता होंगे सुप्रसिद्ध समाजसेवी हरि नारायण जी राठी, राजस्थान सूचना केंद्र के सहायक निदेशक हिंगलाज दान रतनू, अग्रवाल परिणय सूत्र समिति से सुशील कुमार सीतानी तथा लायंस क्लब ऑफ कलकत्ता के पूर्व अध्यक्ष लायन विजय सरावगी। ‘हमे वोट क्यों देना चाहिए.!’ विषय पर केंद्रित इस विशेष परिचर्चा का संचालन करेंंगे महानगर के विख्यात मंच संचालक श्री सच्चिदानंद पारीक।
आयोजन हेतु डॉ.उमेश कुमार राठी ‘हिंद रत्न'(सभापति), भगवान दास मुंधड़ा (उप सभापति), ओमप्रकाश मुंदड़ा (कोष मंत्री), मन मोहन राठी (मंत्री) एवं संयोजक घनश्याम सोमानी, आलोक मुंदड़ा, अरुण प्रकाश मल्लावत (महामंत्री, राजस्थान परिषद) तथा श्रीमती दुर्गा व्यास (अध्यक्ष, राजस्थान ब्राह्मण संघ) सक्रिय हैं।
