सीपीएम प्रार्थी जहांआरा खान ने दाखिल किया अपना नामांकन पत्र

आसनसोल । आसनसोल संसदीय सीट से सीपीएम प्रार्थी जहांआरा खान ने भी मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया। इस मौके पर उनके समर्थक उपस्थित थे। उन्होंने आज जिला शासक दफ्तर में अपना नामांकन पत्र जमा किया।अपने जीत के प्रति आश्वस्त वाम प्रार्थी ने कहा की केंद्र सरकार नीति और राज्य सरकार के भ्रष्टाचार से आजीज जनता इस बार पुनः सीपीएम को अपना वोट देंगी.आगे पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जिस दिन से प्रत्याशी के रूप में उनके नाम की घोषणा हुई है। वह उसी दिन से चुनाव प्रचार में जुड़ गई हैं। वह आम लोगों के बीच जा रही है। श्रमिक श्रेणी के लोगों से मिल रहे हैं और जो प्रतिक्रिया उनको मिल रही है। उसे वह पूरी तरह से निश्चित है कि इस बार आसनसोल लोकसभा सीट से एक बात फिर लाल परचम फहराएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के बीच कोई फर्क नहीं है। एक पार्टी देश को लूट रही है तो दूसरी पार्टी राज्य को लूट रही है। उन्होंने कल कोलकाता हाई कोर्ट द्वारा नियुक्ति घोटाले में दिए गए फैसले के परिपेक्ष में कहा की जो योग्य नौकरी प्रत्याशी हैं। उनको नौकरी मिलनी चाहिए और जिन्होंने पैसे देकर आरोग्य होते हुए भी नौकरी हासिल की है। उनकी नौकरी जानी चाहिए। लेकिन यहां पर यह सवाल भी उठना है कि जिन्होंने पैसे दिए उन्होंने बहुत तकलीफ के साथ टीएमसी नेताओं को पैसे दिए। इसके बदले उनको नौकरी मिली। ऐसे में जिन्होंने पैसे लिए हैं। उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। वही आसनसोल लोकसभा क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं के बारे में बात करते हुए जहांआरा खान ने कहा कि यहां पर सबसे बड़ी समस्या जो है वह बंद पड़े कारखाने की समस्या है। उन्होंने कहा कि यहां पर ऐसे कई कारखाने हैं जो बंद पड़े हैं। चाहे वह हिंदुस्तान केबल्स हो या बर्न स्टैंडर्ड या अन्य कोई कारखाना यहां तक की रानीगंज में मंगलपुर पेपर मिल भी बंद होने के कगार पर है। लेकिन ना तो भाजपा और नहीं टीएमसी किसी को भी इसकी कोई फिक्र नहीं है। दूसरी समस्या उन्होंने पीने के पानी की समस्या बताइ। उन्होंने कहा कि आसनसोल लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में पानी की समस्या है। उन्होंने टीएमसी सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि पिछले 12 वर्षों में इस सरकार द्वारा लोगों को पीने का पानी तक उपलब्ध नहीं कराया जा सका। जबकि वंश गोपाल चौधरी जब यहां के सांसद थे तब उन्होंने इसके लिए आर्थिक व्यवस्था करवाई थी। लेकिन उसका भी लाभ लोगों को नहीं मिल पाया क्योंकि यहां पर टीएमसी प्रशासन बिल्कुल नाकारा है। उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने लोगों से बातचीत करके जो प्रतिक्रिया देखी है। उससे उनका पूरा भरोसा है कि आसनसोल में इंडिया गठबंधन की ही जीत होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?