
आसनसोल। पुरानी धरोहर को संजोना बहुत ही जरूरी है। जी हां ये बात आसनसोल रेल मंडल प्रबंधक ने लोगो को साइकिल यात्रा निकाल कर बताया।आसनसोल रेल मंडल के ये बड़े ही सराहनीय प्रयास है। मंगलवार को आसनसोल रेल मंडल के DRM साहब श्री चेतन नंद सिंह जी ने अपनी टीम के साथ साइकिल यात्रा निकाल कर लोगों तक संदेश दिया की आज आसनसोल में ही नहीं देश के कई जगहों पर सरकारी भवनों की कोई देख भाल नही होती। ये हमारे धरोहर है जो जर्जर अवस्था में पड़ी हुई है! न सिर्फ सरकार को बल्कि आम लोगो को भी हमारे पुरानी धरोहर और विरासत को बचाने के लिए आगे आना चाहिए नहीं तो इन्हे मिटने में समय नहीं लगेगा! और ऐसी भवन व इमारतें रोज रोज नहीं बनाएं का सकते है।

कही न कही उनके ये प्रयास बहुत ही सराहनीय और अनोखा है सभी को उनके इस प्रयास को सफल बनाने के लिए आगे आना चाहिए और इससे प्रेरणा लेना चाहिए।

