
पांडवेश्वर–: पांडवेश्वर विधान सभा क्षेत्र के नया सोनपुर गांव में आसनसोल के भाजपा उम्मीदवार एसएस आहलुवालिया ने संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया, और अपनी प्राथमिक्ता जाहीर करते हुए कहा मोदी जी सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास का जो नारा दिया है,हम उनके इस नारे को पुरी करने के लिए आम जनता के पास जा रहे हैं, उन्होने कहा अगर आसनसोल की जनता मोदी जी को आसनसोल की सीट पर विजय बनाती है तो मैं उनका नुमाइंदा बनकर आप की सेवा करेगें, और मेरी पहली प्राथमिक्ता होगी इसीएल में जो कोयला खदाने बंद है और जो खदाने बंद की कगार पर है, उसको चालू कराना और जो बंद होने वाली है, उसे रोकना, साथ ही सीपीआईएम के संत्रास के कारण जो भी उधोग बंद हो गया है उसको चालू कराना तथा जिन क्षेत्रों में पानी की समस्या है,मोदी जी की योजना हर घर नल हर घर जल योजना पर काम करना,इन्ही वादे के साथ मैं आम जनता के बीच जा रहा हूं, और आगे भी जाउगां, उन्होने कहा मेरा राजनिती केरियर हीं जनता की सेवा के लिए है मैं जहां से भी सांसद रहा वहां आम जनता की सेवा हीं किया है,और आसनसोल में भेजा गया है जनता की सेवा करने के लिए. इस अवसर पर उनके साथ पांडवेश्वर विधान सभा के चुनाव प्रभारी दिलिप दे,रानीगंज के चुनाव प्रभारी रामानंद पाठक, रुपक पांजा, बैणूधर मंडल, बब्लू गौण,रमन शर्मा आदि मौजूद रहे.
