नीतुरिया :पुरुलिया श्री दिगंबर जैन मंदिर में रविवार को जैन धर्म के 24वे तीर्थंकर भगवान् महावीर जी का 2623 वां जन्म महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया।

जानकारी के अनुसार इस अवसर पर सुबह 5:30 बजे प्रभात फेरी निकाल कर मंदिर की परिक्रमा की गई। सुबह 7 बजे भगवान महावीर स्वामी का जलाभिषेक और शांति धारा की गई। उसके बाद बड़े ही धूमधाम से पूजा अर्चना और आरती की गई। पूजा समापन के बाद मंदिर से एक शोभा यात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में भगवान महावीर जी की सवारी ,बैंड बाजा और भजन करते हुए जैन समाज के विज्ञा दर्शमंडल, त्रिशलामंडल और विद्या गुरु पाठशाला के सभी बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और नगर की परिक्रमा की।पुरुषों ने सफेद वस्त्र और महिलाओं ने गुलाबी वस्त्र पहन कर शोभा यात्रा की रौनक बढ़ाई । भगवान महावीर स्वामी के नारे “जियो और जीने दो ” “अहिंसा परमो धर्म “और महावीर स्वामी के जयकारों से पूरा नगर गूंज उठा। संध्या 6.30 उनकी आरती की गयी। उसके बाद मंदिर के प्रांगन में विद्या गुरु जैन पाठशाला के बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया और अंत में भगवान महावीर के भजनों से कार्यक्रम की समाप्ति की गई । कार्यक्रम को सफल बनाने में मनीष छाबड़ा, मेहुल गंगवाल, ईशा काला का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

