कुल्टी, पश्चिम बंगाल आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 57 के बराचक स्टेशन के निकट हनुमान मंदिर मे 24 घंटा अखंड हरिकृतन का आयोजन किया गया, जिस हरिकृतन मे मुख्य अतिथि के तौर पर वार्ड संख्या 58 के तृणमूल पार्षद संजय नोनिया, बिनोद साव, अनन्या, मनोज नोनिया मुख्य रूप से उपस्थित थे, जिनको आयोजक कर्ता भीम राय, अर्जुन नोनिया, चंदन राउत, राजू, महेन्द्र पासवान, सोनू कुमार, मोनू कुमार, उत्तम बाउरी, सुनील गुप्ता, जवाहिर नोनिया ने पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया, जिसके बाद पुरोहितों द्वारा मंदिर मे हरिकृतन शुरू की गई जिस हरिकृतन मे तमाम अतिथिगनो ने हरे रामा, हरे रामा, हरे कृष्णा, हरे कृष्णा, कृष्णा -कृष्णा हरे -हरे का भजन भज पुरे इलाके को श्री राम और श्री कृष्ण के नाम की गूंज से लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया, हरी कृतन मे उपस्थित हर कोई भगवान की भक्ति मे झूम उठा मानो भगवान श्री राम के नाम का उच्चारण कर उनके अंदर एक अलग ऊर्जा उत्पन्न हो गई हो, इस दौरान संजय नोनिया ने कहा वह अपने पिता रोहित नोनिया का जगह तो नही ले सकते पर वह हमेशा यह कोसिस करते हैं की वह उनके द्वारा दिखाए गए रास्तों पर उनके आदर्शो पर चलें यही कारण है की उनको भी उनके पिता के तरह ही राजनीती के अलावा समाज के लोगों व तमाम धार्मिक अनुष्ठानों से जुड़े रहने मे बहोत ही आनंद प्राप्त होता है, उन्होने कहा इस हरिकृतन मे शामिल होकर उनको एक नई ऊर्जा मिली है, जो ऊर्जा उनके द्वारा किए जाने वाले समाजिक कार्यों व राजनितिक कार्यों मे दिशा दिखाने का काम करेगी, साथ मे संजय ने यह भी कहा की उनको अपनी पार्टी तृणमूल की सुप्रीमो मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी व अभिषेक बैनर्जी सहित जिले के नेतृत्व करने वाले तमाम वरिष्ट नेताओं से भी समय -समय पर काफी सिख मिलती है, उन्होने कहा आज नेताओं का आशीर्वाद और प्यार है जिसके बल पर वह राजनीती व समाजिक कार्यों मे अपनी अलग पहचान बना रहे हैं और भगवान ने चाहा तो आगे भी कुछ ऐसे ही कार्य होते रहेंगे
