पुरुलिया, 19 अप्रैल – पुरुलिया लोकसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस पार्टी के शांतिराम महतो के समर्थन में मानबाजार में चुनाव प्रचार के दौरान 2 निर्दलीय समर्थित ग्राम पंचायत सदस्य तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गये।
शुक्रवार को मानबाजार के अस्पताल मोड़ पर धनाड़ा ग्राम पंचायत के निर्दलीय सदस्य मधुसूदन बाउरी और गोपाल चंद्र दुल को पश्चिम क्षेत्र विकास परिषद की मंत्री संध्या रानी टुडू, जिला परिषद अध्यक्ष निवेदिता महतो, जिला तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष हंसेश्वर महतो उपाध्यक्ष गुरुपदो टुडू और मानबाजार ब्लॉक नंबर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष अपूर्वा सिंह ने पार्टी का झंडा सौंपा। उधर, पुरुलिया के हुड़ा थाना क्षेत्र में गुरुवार रात तीन निर्दलीय सदस्यों समेत करीब 600 लोग तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गये। उस जुड़ाव कार्यक्रम में विभिन्न दलों की आशा कार्यकर्ताओं ने शांतिराम महतो और संध्या रानी टुडू का हाथ पकड़ कर तृणमूल का दामन थामा।
जिला तृणमूल सूत्रों ने बताया कि जिस भी क्षेत्र में तृणमूल प्रत्याशी शांतिराम महतो चुनाव प्रचार कर रहे हैं, वहां विपक्ष तृणमूल कांग्रेस के साथ जुड़ रहा है। इस बीच, शुक्रवार को 42 डिग्री तापमान को नजरअंदाज करते हुए तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार शांतिराम महतो ने पुरुलिया के मानबाजार थाना के विभिन्न इलाकों में चुनाव प्रचार किया।
