चिरकुंडा।चिरकुडा आगामी लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए चिरकुंडा नगर परिषद द्वारा वार्ड संख्या 11 में डोर टू डोर जाकर मतदाताओं को जागरूक किया गया ताकि क्षेत्र के नागरिक निर्भर होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।
इसकि जानकारी देते हुए नगर परिषद के सिटी मैनेजर मुकेश निरंजन ने कहा कि वार्ड संख्या 7 में विभाग के पदाधिकारी व सुपरवाइजर द्वारा डोर टू डोर जाकर लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए कहा गया व मतदान करना क्यों जरूरी है उसके बारे में भी लोगों को समझाया गया।उन्होने लोगों से अपील किया कि अपने मताधिकार का प्रयोग किसी राजनितिक दल व नेता के दबाव में नही करे निर्भय होकर स्वेच्छा से ही अपना मताधिकार का प्रयोग करें साथ ही लोगों को मतदाता शपथ भी दिलाई गई। मौके पर निवर्तमान पार्षद संजिव सिंह,सीआरपी बंदना पत्र,राधा देवी,सीमा देवी, सुपरवाइजर अमर दास,ओंकार नाथ श्रीवास्तव,चिन्मय बनर्जी आदि थे।