सिलीगुड़ी,13 अप्रैल । लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान होते ही पूरे देश में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए पुलिस-प्रशासन और निर्वाचन आयोग ने कमर कस ली है।
पुलिस और निर्वाचन आयोग की टीम जगह-जगह चेकिंग कर रहा है। इसी क्रम में भक्तिनगर पुलिस और निर्वाचन आयोग की संयुक्त टीम ने शुक्रवार देर रात सिलीगुड़ी के चेकपोस्ट के पास चेकिंग के दौरान कार से तीन लाख रुपए का कैश बरामद किया है।
संयुक्त टीम ने जब कार चालक से रकम के बारे में जानकारी मांगी तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया, जिसके बाद पुलिस ने रुपए को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। हालाकिं पूछताछ के बाद व्यक्ति को छोड़ दिया।
सूत्रों के अनुसार, लाखों के रकम के साथ पकड़े गए व्यक्ति को जलपाईगुड़ी जिला शासक की नेतृत्व वाली मॉनिटरिंग टीम के समक्ष पेश होने को कहा गया है।
उल्लेखनीय है कि कि आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद कोई भी व्यक्ति 50 हजार रुपए से ज्यादा का कैश लेकर नहीं चल सकता है।