कोलकाता ; सामाजिक सेवा संस्था सोसायटी बेनिफिट सर्कल अपने ४५ दिवसीय प्राथमिक चिकित्सा शिविर को अत्यंत सुचारु तरीके से संचालित कर रही है। ज्ञात रहे कि १६ मार्च २०२४ से लगातार करीब ४५ दिनों का निःशुल्क प्राथमिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया है जो हमीरागाछी स्थित संस्था के चिकित्सालय से आयोजित की गई है। यह शिविर चैत्र बैसाख माह में जाने वाले कांवड़ियों के सहायतार्थ लगाया गया है। संस्था के अध्यक्ष पवन बंसल के नेतृत्व मे उनके साथ तारक नाथ गुप्ता, महेश मित्तल, राजू जनानी, अनूप मिश्रा, अरुण झुंझुनवाला आदि का सहयोग मिलता रहा है। साथ ही शिविर की सफलता मे चिकित्सा सेवक कौशिक साहू एवं नर्स अंजलि का बड़ा योगदान रहा है। ज्ञात रहे कि अध्यक्ष पवन बंसल के नेतृत्व मे संस्था सेवा कार्यों के नये नये कीर्तिमान स्थापित कर रही है। यह सारी जानकारी संस्था के प्रधान सचिव आदित्य विक्रम तुल्स्यान(चीकू) ने दी।