आसनसोल। आसनसोल संसदीय सीट से तृणमूल कांग्रेस ने अपना उमीदवार शत्रुद्ध सिन्हा को बनाया है इस सीट भारतीय जनता पार्टी ने अभी तक अपना उमीदवार घोषित नहीं किया है, फिर भी आसनसोल का राजनीतिक पारा चढ़ा हुआ है। तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच जुबानी जंग की शुरुआत हो चुकी है। तृणमूल कांग्रेस की ओर से शनिवार को आसनसोल के रवीन्द्र भवन में आसनसोल लोकसभा से तृणमूल कांग्रेस प्रार्थी शत्रुघ्न सिन्हा के समर्थन में एक कर्मी सभा का आयोजन किया गया था। इस सभा को लेकर आसनसोल के पूर्व मेयर सह भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि लोगों के टैक्स के पैसों से तैयार रवीन्द्र भवन में शत्रुघ्न सिन्हा फ्री में सभा करते हैं जबकि आम लोगों को वहां कार्यक्रम करना हो तो उन्हें 25 हजार रूपये का भुगतान करना पड़ता है। वही जितेंद्र तिवारी के बयान के बाद राजनीतिक बयानबाज़ी तेज हो गई है।आसनसोल के मेयर एवं विधायक विधान उपाध्याय ने पटवार करते हुए कहा कि जिन्हें किसी तरह का कोई कार्य नहीं होता है, वह ऐसी ही बातें करते हैं। दूसरी ओर आसनसोल नगर निगम अंतर्गत 46 नंबर वार्ड के पार्षद जीतू सिंह ने कहा कि जितेंद्र तिवारी को टिकट नहीं मिल रहा है। वे मंदिर मंदिर चक्कर काट कर पगला रहे हैं। वैसे तो आसनसोल से भाजपा ने अपने प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है लेकिन माना जा रहा है कि आसनसोल में मुख्य टक्कर तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच ही है।