कोलकाता 27 मार्च, कोलकाता महानगर की धार्मिक संस्था गोपाल मंदिर सेवा समिति के तत्वावधान मे होली के शुभ अवसर पर शहर के वरिष्ठ कवि चन्द्रिका प्रसाद पाण्डेय अनुरागी की अध्यक्षता और श्री संजय शुक्ल के संयोजन मे
हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन गोराबाजार दमदम सेन्ट्रल जेल के मंदिर प्रांगन मे किया गया।कवियों की उपस्थित से समारोह में चार चांद लग गए। सर्वप्रथम मां सरस्वती की वंदना रीमा पांडे ने की। तत्पश्चात कवियों में प्रदीप कुमार धानुक ने श्रृंगार रस की रचना सुनाई। ओज की कवयित्री वंदना पाठक ने सामाजिक सरोकार की कविता सुनाकर खूब तालियां बटोरी।वीर रस कवि नन्दू बिहारी ने अपने बेहतरीन प्रस्तुति से समां बांध दिये।अन्य कवियों में आदित्य त्रिपाठी ,मंजू बैज ईशरत,संजय शुक्ल ने भी समायिक रचनाएं सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का संचालन हास्य कवि अवधेश मिश्र सबरंग ने किया।इस पावन अवसर पर संस्था के पदाधिकारी सुजीत चक्रबर्ती ,अजय सिंह,दीनदयाल मिश्र, बी एन मिश्र,राजनारायण दुबे,कैलाशपति सिंह,दिलीप ठाकुर,हरिहर नाथ राय,मनोज चौबे की उपस्थिति सराहनीय रही।
