
रानीगंज। दुर्गापुर लोकसभा सीट से टीएमसी कॉंग्रेस ने प्रत्याशी के रूप में पूर्व क्रिकेटर कीर्ति झा आज़ाद आज अपने चुनाव प्रचार कार्यकर्ताओं के साथ सबसे पहले पानागढ़ स्थित गुरु नानक गुरूद्वरा मत्था टेकने पहुँचे ! जहाँ गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी ओर इलाके वासी सिख संगत ने उनका भव्य स्वागत किया ! औऱ गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी के प्रधान सरदार हरबंश सिंह ने उन्हें गुरु के आशीर्वाद के रूप में गुरु घर का सम्मान शौल भेंट की ! इस मौके पर गुरु घर मे बोलते हुए कीर्ति आजाद ने कहा कि आज जो सम्मान मुझे मिला है इससे बड़ा और कोई सम्मान नही है ! में गुरु घर का हमेशा ऋणी रहूंगा ! उन्होंने कहा कि सिख कौम और गुरुद्वारे से मेरा काफी पुराना नाता रहा है ! उन्होंने गुरुद्वारे में जलपान भी किया ! उपरांत वो अपने चाहने बालो और समर्थको के साथ पानागढ़ लक्ष्मी नारायण मंदिर,औऱ फिर पानागढ़ शोशान काली मंदिर माँ काली से आशीर्वाद लेने पहुँचे ! उन्होंने पत्रकारों से बात भी की और कहा कि हमारी लड़ाई धर्म की आड़ लेकर नही होने चाहिए अगर मेरे विरोधियों में दम हैं तो सामने से लड़े !…।
