दुर्गापुर भोजपुरी मंच के होली महामिलनोत्सव कार्यक्रम मे पहुंचे तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी कीर्ति आजाद,पाग पहनाकर किया गया सम्मानित

 

झाल बजाकर फगुआ गाये पूर्व क्रिकेटर एवं तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी कीर्ति आजाद

दुर्गापुर।औद्योगिक शहर दुर्गापुर की जानी- मानी सामाजिक – सांस्कृतिक संस्था भोजपुरी मंच द्वारा आयोजित सर्व धर्म समन्वय होली महामिलनोत्सव कार्यक्रम में क्रिकेट की दुनिया के मशहूर खिलाड़ी और प्रथम वर्ल्ड कप के विजयी विजेता और बिहार के पूर्व मुख्य मंत्री भागवत झा आजाद के सुपुत्र एवं वर्दवान – दुर्गापुर लोकसभा केंद्र से ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार कीर्ती झा आजाद बतौर मुख्य अतिथि के रुप में पधार कर मंच को जहां गौरवान्वित किया वहीं उपस्थित जन – समूह को भाव – विभोर कर दिया अपने संबोधन से। मंच की ओर से प्रेसिडेंट डॉ.सत्यदेव ओझा, महासचिव सह वरिष्ठ पत्रकार विपिन कुमार, कोषाध्यक्ष गणेश प्रसाद, वरिष्ठ सदस्य गणेश शर्मा, प्रमोद कुमार तिवारी , रविन्द्र सिन्हा, विजय प्रसाद, मिन्टू ओझा, मंच के पूर्व महासचिव शिवशंकर प्रसाद आदि ने कीर्ती आजाद को मिथिलांचल का गौरव पाग , उतरीय और पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। अपने को सम्मान पाकर कीर्ती आजाद ने मंच की भूरि – भूरि प्रशंसा की। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रुप में साउथ बंगाल स्टेट ट्रांसपोर्ट ( एसबीएसटी ) के चेयरमैन सुभाष मंडल , पश्चिम वर्दवान तृणमूल कांग्रेस महिला प्रेसिडेंट असीमा चक्रवर्ती , विशिष्ट श्रमिक नेता प्रभात चटर्जी, दुर्गापुर नगर निगम प्रशासकीय सदस्य धर्मेंद्र यादव , राखी तिवारी के अलावा युवा तृणमूल कांग्रेस प्रेसिडेंट राजू सिंह, तृणमूल कांग्रेस दो नंबर ब्लॉक हिन्दी प्रकोष्ठ के दिनेश यादव, लाल बाबू , युवा उधोगपति सह विशिष्ट समाज सेवी राकेश भट्टड , दुर्गापुर हिन्दी भाषा मंच के समन्वयक जेपीएन ओझा , मां चंडी स्थान मंदिर के लक्ष्मण शास्त्री, दुर्गापुर चेंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व महासचिव भोला भगत , दुर्गापुर जन विकास मंच के प्रेसिडेंट संजीव पांडेय, कादारोड जन विकास सेवा संघ से विनोद यादव, अजय चौबे, बाप्पा चटर्जी, मिन्टू चौधरी , भीम मंडल , मानकर कॉलेज के प्रोफेसर मकेश्वर रजक, भारतीय हिन्दी हाई स्कूल के प्राध्यापक डॉ.अनिल कुमार पाण्डेय , दुर्गापुर बार एसोसिएशन के अधिवक्ता रण बिहारी लाल , दुर्गापुर स्वर्ण कार समाज से अशोक गुप्ता और उमाशंकर प्रसाद , धर्मा तालाब छठ घाट के महासचिव अवधेश राय आदी उपस्थित थे। इस समारोह में दुर्गापुर की कई सामाजिक संगठनों ने भी कीर्ती आजाद को सम्मानित किया। फगुआ और चैता का आयोजन सफल रहा। लोक गायक परशुराम शर्मा एंड टीम द्वारा होली-चैता गीत का दर्शकों ने भरपूर आनंद उठाया। मंच की ओर से अतिथियों के लिए गुलाल और ठंडई की व्यवस्था की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?