
आसनसोल:आसनसोल के हीरापुर थाना अंतर्गत आजाद नगर 10 नंबर रोड के पास हुए आपसी रंजिश के कारण हमला में 5 लोग घायल हो गये थे l प्रत्यक्षदर्शियों ने तीन लोगों पर हमला करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए उनमें दो लोगों को रात को ही गिरफ्तार कर लिया था l जिसे रविवार आसनसोल कोर्ट चालान किया l जहां सुनवाई के बाद जिला जज ने दोनों आरोपियों को 7 दिनों की रिमांड पर भेज दिया l रविवार 11 बजे इन दो आरोपियों को लेकर हीरापुर थाना पुलिस कोर्ट पहुंची l जज द्वारा 7 दिनों की रिमांड मिलने के बाद पुलिस अब उनसे पूछताछ करेगी कि हमले में और कितने लोग शामिल थे l जानलेवा हमला क्यों किया गया ? ज्ञात हो कि शनिवार शाम आफतारी करने वक़्त आपसी रंजिस के कारण एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के घर में घुस कर ताबड़तोड़ परिवार के सदस्यों पर हमला कर दिया था l जिनमें पांच लोग घायल हुए थे l घटना को लेकर इलाके में तनाव का माहौल था l
