चिनाकुरी गुरुद्वारा प्रांगण मे होला महिला दिवस का पालन किया गया


रानीगंज /चिनाकुडी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से होला मोहल्ला दिवस मनाया गया। बच्चों ने अलग-अलग प्रतियोगिताओं में भाग लिया वहां पर बड़े बच्चों और माता बहनों के लिए मां बोली रेस करवाई गई जिसमें उनको गुरुमुखी भाषा को लिखकर दिखाना था।
सरदार गुरविंदर सिंह सचिव गुरु गोबिंद सिंह स्टडी सर्किल ने बताया कि हम लोग खेल-खेल में बच्चों में धर्म की जानकारी भी देना चाहते हैं ताकि लोगों का नैतिक विकास हो ,उन्होंने आगे बताया कि गुरु गोविंद सिंह जी ने यह त्यौहार प्रारंभ किया आनंदपुर साहब की धरती में ताकि सिखों को यह दुनियावी होली से बचाया जा सके और उनको आत्मक और शारीरिक तौर पर बलवान बनाया जा सके, होला का अर्थ हमला करना और महिला का अर्थ है हमला करने की जगह ,गुरु जी छोटी-छोटी प्रतियोगिता करा कर बच्चों को प्रोत्साहन करते थे और उनको घुड़सवारी और भी बहुत सारी कला की जानकारी देते थे।

सरदार सोहन सिंह अध्यक्ष गुरुद्वारा कमेटी चिनाकुरी ने बताया कि हम लोग यह त्यौहार कई सालों से मना रहे हैं इस साल 30 और 31 मार्च को चिनाकुरी गुरुद्वारा प्रांगण में मनाया जाएगा । इसमें भाई हरदीप सिंह जी का रागी जत्था दिल्ली से और हनवंत सिंह जी अमृतसर से कथा कीर्तन करने के लिए पहुंच रहे हैं इलाके की सब संगत से अपील की जाती है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर इस कार्यक्रम को सफल बनाएं ३० मार्च शाम को भी और ३१तारीख को पंडाल में भव्य दीवान सजाया जाएगा।

आज का कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सरदार मलकीत सिंह जी पारवलिया, सरदार दीदार सिंह ,सरदार जितेंद्र सिंह बराकर , परमजीत सिंह बर्नपुर,सोहन सिंह ,सरदार गुरविंदर सिंह, सरदार जसवंत सिंह ,सोना सिंह , काबुल सिंह ,रतन मशीह ,प्रीतम सिंह ,हरदीप सिंह‌, गुरदीप सिंह, और सभी का पूरन सहयोग रहा । बच्चों को इनाम देकर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?