
कोलकाता, 21 मार्च (शंकर जालान)। महानगर के पाथुरियाघाट स्ट्रीट स्थित श्री बिहारीजी मंदिर में बड़ी धूमधाम से रंग-रंगीले होली उत्सव का आयोजन किया गया। तीन दिवसीय होली उत्सव में उपस्थित भक्तों ने श्री बिहारीजी महाराज व श्री पुरुषोत्तमदास बाबा के साथ फूल, गुलाब और इत्र से होली खेली और एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी। होली उत्सव के पहले दिन अनुपम श्रृंगार के समक्ष विजय सोनी और कृष्ण कांत सोनी ने कर्णप्रिय भजन सुनाकर भक्तों को भाव-विभोर कर दिया। दूसरे दिन रंगभरी एकादशी के मौके पर देवेंद्र बैगानी और कृष्ण कांत सोनी फाल्गुन के मद्देनजर रसीले भजन सुनाए। फाल्गुन शुक्ल द्वादशी पर राजस्थान के फतेहपुर से आए अमृत कला मंडल के सदस्यों ने चंग-ढप-मजीरा की मधुर ध्वनि के बीच समा बाधा। आरती और प्रसाद वितरण के साथ होली उत्सव को विराम दिया गया।
