रानीगंज/,कोयलांचल शिल्पांचल की सुप्रसिद्ध श्री महावीर व्यायाम समिति के वर्ष 2024 /26 मैनेजिंग कमेटी की चुनाव की तैयारी जोरों शोरों से चल रही है। संस्था के वरिष्ठ सदस्य रवि शर्मा ने बतलाया कि 28 मार्च को चुनाव होगा इसके लिए कुल 24 प्रत्याशी मैदान में है 17 लोगों की कमेटी बनेगी। आपसी भाईचारे के साथ चुनाव की तैयारी हो रही है उन्होंने बतलाया कि राजस्थानी मारवाड़ी समाज का काफी प्रतिष्ठित क्लब है यह यहां खेलकूद के सभी आयाम व्यायाम वातानुकूलित इंडोर उपलब्ध है। स्विमिंग पूल भी है 12 महीने विविध त्योहारों में बड़े-बड़े महानगरों के तर्ज पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है खेल के प्रति लोगों के लिए हमेशा प्रयासरत रहते हैं। युवा प्रतिभाशाली प्रत्याशी डिंपल अग्रवाल ने कहा कि चुनाव अधिकारी एवं रिटर्निंग ऑफिसरके रूप में संस्था के सदस्य राजीव जैन एवं गोपाल लोशलका को नियुक्त किया गया है। एवं बतलाया कि कमेटी का गठन होने के पश्चात एक भव्य जिम एवं मैरिज हॉल का निर्माण का लक्ष्य रखा गया है। चुनाव को लेकर सभी प्रत्याशी अपने-अपने समर्थन में कैंपेनिंग कर रहे है। ज्ञात हो की युवा शरत कनोडिया के नेतृत्व में पिछले पांच वर्षों से क्लब में काफी विकास का काम हुआ है। उन्नति संघ ग्रुप में 17 प्रत्याशी चुनाव में है इसके अलावा इंडिविजुअल रूप से 7 सदस्य चुनाव में पार्थी के रूप में मैदान में है। प्रमोद सतनालिका ,सिद्धार्थ खेतान, कृष्ण अग्रवाल , अनुराग खेतान, सुनील खेतान, अमित गनेड़ीवाला एवं विष्णु खेतान इंडिविजुअल प्रार्थी के रूप में चुनाव लड़ेंगे। प्रमोद सतनालिका ने बतलाया कि आपसी भाईचारे के साथ सभी प्रार्थी प्रचार कर रहे हैं। संस्था का और भी विकास होगा यह हमें पूरा विश्वास है।