आसनसोल । लोकसभा चुनाव को देखते हुए पिछले कई दिनों से आसनसोल शिल्पांचल में बड़ी राजनीतिक बदलाव की अफवाहों के बीच राज्य के कानून मंत्री मलय घटक ने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया। उस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि पिछले कुछ दिनों से आसनसोल शिल्पांचल में उनको लेकर कुछ न्यूज पोर्टल फर्जी खबरों के जरिए उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं, यह एक सोची समझी साजिश के तहत अफवाहें उड़ाई जा रही थी जिसमें आने वाले चुनाव से पहले एक बड़े राजनीतिक बदलाव की बात कही जा रही थी। यह एक बड़ी साजिश है। वह कहीं नहीं जा रहे हैं, वह तृणमूल कांग्रेस में ही रहेंगे और ममता बनर्जी के सिपाही के तौर पर काम करेंगे। पिछले कुछ दिनों से लगातार चर्चा थी कि बड़ा बदलाव होने जा रहा है। तृणमूल का कोई बड़ा नेता बीजेपी में शामिल हो सकता है। राजनीतिक गलियारों से लेकर आम लोगों तक यह चर्चा जोरों पर रही। इससे पहले 7 मार्च को भी ऐसी ही अफवाहें उड़ी थी कि तृणमूल के एक वरिष्ठ नेता बीजेपी में शामिल होंगे, लेकिन अब तक ऐसा कुछ नहीं हुआ है। इस बीच, मंत्री ने देर रात एक पोस्ट कर अपनी स्थिति स्पष्ट की।