चिरकुंडा। चिरकुडा एग्यारकुंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी सह सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी मधु कुमारी ने बीसीसीएल सीवी एरिया के जीएम से प्राथमिक विद्यालय लायकडीह कोलियरी स्थित मतदान केंद्र संख्या 366, 367, 368 व 370 पर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने का आग्रह किया है।वहीं चिरकुंडा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी संदीप कुमार पासवान, सिटी मैनेजर मुकेश निरंजन व प्रखंड निर्वाचन कोषांग प्रभारी प्रमोद कुमार झा ने उक्त मतदान केंद्र का मंगलवार को निरीक्षण कर बुनियादी सुविधाओं यथा शौचालय, रैंप, बिजली, पानी आदि का भौतिक सत्यापन किया जिसमें कुछ कमी पाई गई । रिपोर्ट के आधार पर बीडीओ ने जीएम से बूथों में सुविधाएं उपलब्ध कराने का आग्रह किया है ।
