
चिरकुंडा।चिरकुंडा अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की चिरकुंडा शाखा द्वारा मंगलवार की संध्या शाखा कार्यालय में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया साथ ही शाखा की नई कमेटी का गठन किया गया।शाखा की नई कमेटी में अध्यक्ष सीमा अग्रवाल, उपाध्यक्ष उषा चौधरी,सचिव उषा जिंदल व कोषाध्यक्ष सुमित्रा अग्रवाल को बनाया गया।कमेटी के नए अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव की प्रक्रिया दो वर्षों के लिए हुई है 2024- 26 तक इस कमेटी का कार्यकाल रहेगा।वहीं कमेटी में पर्यावरण रेखा खरकिया,महिला सशक्तिकरण रेनू अग्रवाल,बाल विकास बरखा केडिया व समिति गठन का ललिता अग्रवाल को जिम्मेवारी दिया गया।समारोह में समिति के सदस्यों ने ठंडी,स्नैक्स, चाय आदि व्यंजनो का लुफ्त उठाया व एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। मौके पर मंजू अग्रवाल, भगवती रुगटा, ललिता अग्रवाल, रेणु अग्रवाल, किरण अग्रवाल, नेहा केडिया,स्वेता जैन,सीमा अग्रवाल,कविता जिंदल,ज्योति खरकिया,संतोष जिंदल,कनक चौधरी,संगीता अग्रवाल,सरिता अग्रवाल आदि थे।
