चिरकुंडा।चिरकुंडा नगर परिषद क्षेत्र में शहरी जलापूर्ति का अवैध कनेक्शन लिए लोगों की अब खैर नही है विभाग द्वारा अभी तक 9 वार्डों में सर्वे की गई है जिसमे से 100 घरों में पानी का अवैध कनेक्शन पाया गया जिन्हे नोटिस दी गई है।विभाग के कार्यपालक पदाधिकारी संदीप कुमार पासवान ने कहा कि नगर परिषद के वार्ड संख्या 1 से 6 तक तथा वार्ड संख्या 14,15 व 16 में विभाग की टीम जाकर पेयजलापूर्ति का अवैध कनेक्शन लिए घरों में जाकर जांच की और करीब 100 घरों में जलापूर्ति का अवैध कनेक्शन पाया गया।उन्होने कहा कि इन वार्डों में अवैध कनेक्शन लिए लोगों को नोटिस कर एक सप्ताह के अंदर नगर परिषद कार्यालय में अपना पानी कनेक्शन को वैध कराने को कहा गया है नही तो विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।उन्होने नगर परिषद की जनता से अपील किया है कि जल ही जीवन है इसकि बर्बादी नही करें।जल की बर्बादी को रोकने के लिए नगर परिषद तत्पर है।
