आसनसोल पहुंचे सांसद दिनेश लाल यादव, निरहुआ

 


आसनसोल:ना तो अभी चुनाव की घोषणा हुई है और ना ही भाजपा ने आसनसोल से अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा की है, किंतु भाजपा चुनाव प्रचार की शुरुआत कर चुकी है। तभी शुक्रवार की सुबह भोजपुरी के स्टार नायक, गायक सह भाजपा सांसद, दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ आसनसोल पहुंचे और यहां आसनसोल स्टेशन में भाजपा जिला अध्यक्ष बाप्पा चटर्जी ने अपने समर्थकों के साथ उनका स्वागत किया । इसके बाद निरहुआ अपने दल बल के साथ आसनसोल के प्रसिद्ध मंदिर मां घागरबूड़ी मंदिर पहुंचे l यहां उन्होंने पूजा अर्चना की उसके बाद पत्रकारों से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि ‘अबकी बार 400 पार, फिर एक बार मोदी जी की सरकार’ के अभियान के तहत मैं बंगाल दौरे पर हूं और इस वक्त आसनसोल में हूं l देश में मोदी जी ने जो विकास की एक नई धारा बहाई है उसे देखते हुए, पूरे देश की मांग बन चुकी है, कि अबकी बार, फिर से मोदी जी की सरकार, और इससे आसनसोल अछूता नहीं है। आसनसोल में प्रत्याशी जो भी हो, वोट मोदी जी के विकास को ही जाएगा।टीएमसी प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा के चुनाव लड़ने पर उन्होंने कहा कि हार जीत, लड़ाई, राजनीति का हिस्सा है लेकिन जिस कदर मोदी जी ने पूरे देश में विकास की धारा बहाई है, जिसकी तारीफ विदेश में भी हो रही है। हमें पूरी उम्मीद है कि लोग मोदी जी के विकास को ही वोट करेंगे। साथ ही उन्होंने आसनसोल के लिए एक खुशखबरी भी दी। उन्होंने कहा कि रेल सरकार रेलवे जमीन पर फोर लाइन निकालने वाली है, जिसका बजट पास हो चुका है l यह आसनसोल वासियों के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी है l इसके बाद कुल्टी के बिधायक अजय पोद्दार के साथ उन्होंने चुनाव प्रचार किया l बराकर स्तिथ गायत्रीनगर में निरहुआ ने एक सभा को संबोधित किया। सभा में काफी संख्या में लोगों की भीड़ थी । यहां उन्होंने कहा की आसनसोल के लोगों ने 2014 और 2019 में मोदी जी का साथ दिया। इस बार मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे इसलिए मैं चाहता हूं की तीसरी बार भी आसनसोल मोदी जी के साथ कंधा मिलाकर विकास के लिए आगे बढ़े। सभा का नेतृत्व स्थानीय कार्यकर्ता राजू यादव और उनके साथियों द्वारा किया गया जिसमें भाजपा बिधायक अजय पोद्दार, जिला अध्यक्ष बाप्पा चट्टेर्जी, केशव पोद्दार, पूर्व पार्षद आशा शर्मा सहित कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?