
रानीगंज । रानीगंज थाना की पुलिस को मिली बड़ी सफलता,रानीगंज के खाटूश्याम मंदिर से सटे इलाके के मिहिरबाग कराटे स्टेडियम के पास से आग्नेयास्त्र के साथ दो युवकों को रानीगंज थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया, गिरफ्तार दोनों युवकों का नाम जामुड़िया थाना क्षेत्र के केंदा गांव निवासी बिपिन सैन और बिहार के पटना के रहने वाले शिशु पाल है। पुलिस ने दोनों के पास से दो राउंड ताजा कारतूस,एक अत्याधुनिक आग्नेयास्त्र और एक विदेशी धारदार हथियार बरामद की.पुलिस सूत्रों के अनुसार, दोनों युवकों को गुरुवार की शाम रानीगंज खाटूश्याम मंदिर से सटे इलाके मिहिरबाग कराटे स्टेडियम के पास घूमते देखा गया था. पुलिस ने शक होने पर उनसे पूछताछ की तो उनके पास से एक बैग बरामद हुआ, जिसमें असलहा था। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है वही पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि वे इन आग्नेयास्त्रों को कहां से लेकर आए और कहां लेकर जा रहे थे, इस बात की भी जांच की जा रही है कि क्या वे चुनाव से पहले हथियारों की आपूर्ति के लिए इस तरह का तस्करी गिरोह चला रहे थे, या किसी अन्य उद्देश्य से पुलिस ने गिरफ्तार दोनों आरोपियों को शुक्रवार को आसनसोल जिला न्यायालय भेज दिया बताया जाता है कि आगे इन्हें पुलिस हिरासत में लेने के लिए कोर्ट में अर्जी दी गई है।
