5वीं ईस्ट जोन पेनकैक सिलाट स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2023-24 हुआ सम्पन्न


तीन दिवसीय चैंम्पियनशिप में बंगाल ने मारी बाजी, जीता 51 स्वर्ण पदक
कोलकाता ; 5वीं ईस्ट जोन पेनकैक सिलाट स्पोर्ट्स चैंपियनशिप पूरे जोश के साथ सम्पन्न हुई। इसमें पूर्वी क्षेत्र के पांच राज्यों के 250 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। यह आयोजन एसवीएस विद्यालय में 8 से 10 मार्च तक चला, जिसका आयोजक पेनकैक सिलाट स्पोर्ट्स एसोसिएशन बंगाल (PSSAB) के अध्यक्ष तपन घोष ने बताया कि बंगाल, बिहार ओडिशा, झारखंड, छत्तीसगढ़ से कुल 250 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें 177 पुरुष व 73 महिलाएं शामिल थीं। इस चैंपियनशिप में 51 स्वर्ण पदक जीत कर बंगाल विजेता रही। 13 गोल्ड हासिल कर उड़ीसा फर्स्ट रनर रही वही सेकेंड रनर अप- बिहार ने 6 गोल्ड पदक हासिल किए।


इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक एवं सलाहकार समिति, पीएसएसएबी के अध्यक्ष विवेक गुप्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम के उद्घाटन के मौके पर ध्वजारोहण मृदुल बनर्जी (भारतीय फुटबॉल कोच), अमृता दास, (भारतीय तैराक, इंग्लिश चैनल विजेता),असीम कुमार बंद्योपाध्याय (भारतीय तैराक, वाटर पोलो), समर्पणा रॉयचौधरी (जिला युवा अधिकारी), तापती घोष (अध्यक्ष, राममोहन कॉलेज) डॉ. सास्वती सान्याल (प्रिंसिपल, राममोहन कॉलेज), डॉ. कॉना मणि मुखर्जी (प्रिंसिपल, चितरंजन कॉलेज) निर्मला मल्ल (वृहत्तर माहेश्वरी महिला संगठन) ने दीप प्रज्ज्वलित किया जौहर दास, सचिव, बंगाल ओलंपिक एसोसिएशन (बीओए) अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस’ की संध्या पर हमारी प्रतिष्ठित महिला अतिथियों के लिए ऊर्जावान ‘कोलकाता पुलिस बैंड’ ने प्रदर्शन और मार्च पास द्वारा राज्य टीम द्वारा सलामी दी गई।
इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि शांति मलिक, प्रथम महिला फुटबॉलर अर्जुन पुरस्कार विजेता शांति मल्लिक भारतीय महिला फुटबॉल टीम की कप्तान मौजूद रहीं। इसके अलावा रामकृष्ण मठ एवं मिशन के कथामृत भवन के महाराज सिद्धेश्वरानंद जी की गरिमामयी उपस्थिति रही।


इस कार्यक्रम का उद्घाटन और समापन समारोह की अध्यक्षता तपन घोष, अध्यक्ष, पीएसएसएबी और आयोजन समिति ने की।
इस कार्यक्रम के पार्टनर लायंस क्लब और राजेश खन्ना ट्रस्ट की ओर से सहयोग प्राप्त हुआ

One thought on “5वीं ईस्ट जोन पेनकैक सिलाट स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2023-24 हुआ सम्पन्न

  1. Thank you very much to Kolkata Saransh news family for publishing this news. It will enrich our association activities and encourage our Bengal Silat Family members.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?