हुगली, 11 मार्च । हुगली जिले के श्रीरामपुर लोकसभा केंद्र एक बार फिर तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में दिग्गज तृणमूल नेता कल्याण बनर्जी के नाम की घोषणा के बाद से ही इलाके के तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता सक्रिय हो गए है। सोमवार को श्रीरामपुर लोकसभा केंद्र के विभिन्न इलाकों में तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कल्याण बनर्जी के पक्ष में दीवार लेखन करते हुए देखा गया। श्रीरामपुर शहर तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष संतोष उर्फ पप्पू सिंह से रविवार रात से ही कल्याण बनर्जी के पक्ष में दीवार लेखन शुरू कर दिया। जबकि रिषड़ा में सोमवार सुबह से ही तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता दीवार लेखन में जुट गए। रिषड़ा के शांतिनिकेतन गली में रिषड़ा शहर युवा तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष अंकन बनर्जी और वर्तमान अध्यक्ष दीप शंकर दत्त को कल्याण बनर्जी के समर्थन में दीवार लिखते हुए देखा गया।
उल्लेखनीय है कि श्रीरामपुर से तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर कल्याण बनर्जी लगातार तीन बार सांसद रह चुके हैं। चौथी बार उनकी जीत को लेकर तृणमूल कार्यकर्ता आश्वस्त हैं।