
कोलकाता, 10 मार्च । जादवपुर लोकसभा क्षेत्र से युवा नेता और जानी मानी अभिनेत्री सायनी घोष को तृणमूल ने अपना उम्मीदवार बनाया गया है। सायनी के लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार होने की अटकलें लंबे समय से राजनीतिक गलियारों में चल रही थी। पिछले लोकसभा चुनाव में इस हाई प्रोफाइल सीट से बांग्ला फिल्मों की अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती तृणमूल के टिकट पर चुने गई थी। इस बार उनका टिकट काट दिया गया है।
सायनी तृणमूल युवा की अध्यक्ष हैं और अच्छी वक्ता मानी जाती हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि तृणमूल का यह दाव कितना सफल हो पता है।
