
बाराबनी।आसनसोल नगर निगम के मेयर सह बाराबनी विधानसभा के विधायक विधान उपाध्याय ने शनिवार को बाराबनी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सालानपुर ब्लॉक के विभिन्न पंचायतों में सड़क, पार्क, हाई मास्क लाइट एवं सबमर्सिबल समेत कुल 18 विकास कार्यो परियोजनाओं का उद्घाटन किया। उन्होंने एथोड़ा सामडी गोलकुंडा पहाड़गोड़ा सहित बाराबनी विधानसभा क्षेत्र के तमाम इलाकों में दर्जन परियोजनाओं का उद्घाटन किया। जिससे ग्रामीणों को लाभ मिलेगा। आपको बता दे विकास कार्यों में बोलकुंडा में एक पार्क एवं प्रखंड के पंचायतों में 4 ग्रामीण सड़क, 8 सब-मार्शल पंप, 1 सामुदायिक भवन और 4 हाई माक्स लाइट लगाये जायेंगे। इस संदर्भ में विधान उपाध्याय ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के अनुप्रेरण से बाराबनी के सालानपुर ब्लॉक में विभिन्न इलाकों मे कई विकास कार्य का आज शिलान्यास किए गए इनमें कई सबमर्सिबल हैं कई हाई मास्ट लाइट है उन्होंने बताया कि इस विधानसभा क्षेत्र में पाइप लाइन का काम किया जा रहा है लेकिन आने वाले गर्मी के मौसम को देखते हुए कई इलाकों में समरसेबल लगाए जा रहे हैं ताकि लोगों को पाने की कमी ना हो,इस दौरान जिला परिषद कर्मध्यक्ष मोहम्मद अरमान, सालानपुर पंचायत समिति अध्यक्ष कैलाश पति मंडल, उपाध्यक्ष विद्युत मिश्रा, जिला परिषद सदस्य बेबी मंडल और समाजसेवी भोला सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे।
