
रानीगंज/ पश्चिम बर्दवान जिला आईएमआईएम ऑल इंडिया मजलिस ए लत्तेहादुल मुस्लिमीन संगठन की तरफ से जमुरिया पुलिस के इंस्पेक्टर राजशेखरन को पुष्प देकर सम्मानित किया गया। संगठन के जमुरिया अंचल के नेता ओवेस मोहसिन एवं बरकत हुसैन, मोहम्मद सरफराज एवं उनके साथ और भी कई नेता उपस्थित थे उन्होंने बताया कि जमुरिया में अमन चैन है सभी संप्रदाय के लोग मिलकर पर्व का आनंद मानते हैं इसकी वजह जमुरिया थाना के इंस्पेक्टर है जो सभी के साथ मिलकर एकता के सूत्र में सबको बांध कर अभूतपूर्व मिसाल कायम कर रहे हैं इसलिए आज हम लोग उन्हें सम्मानित करने आए हैं। जमुरिया थाना के आईसी ने कहा कि जहां भी मैं जाता हूं सभी संप्रदाय के लोग मुझे काफी स्नेह देते हैं। यही वजह है कि मिलजुल कर सभी धर्म वर्ग के लोग शांतिपूर्वक पर्व मानते हैं एवं हमेशा प्रशासन का सहयोग करते हैं।
