पद की नही है जरुरत कुलटी की जनता का विश्वास जीतकर चुनाव मे दिलाएंगे तृणमूल को जीत

बराकर, पश्चिम बंगाल आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 68 के बराकर मद्रासी पाड़ा इलाके मे कुलटी ब्लॉक तृणमूल कॉंग्रेस के बैनर तले होली और रमजान के त्योहार के उपलक्ष मे साड़ी वित्रण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिस कार्यक्रम मे इलाके की गरीब असहाय व जरुरत मंद महिलाओं के बिच साड़ी वित्रण किया गया, तृणमूल कुलटी ब्लॉक कमिटी द्वारा त्योहार से पहले उठाए गए इस कदम को लेकर कार्यक्रम मे उपस्थित महिलाओं ने उनकी खूब सराहना की, इस दौरान तृणमूल के पूर्व पार्षद सह समाजसेवी रोहित नोनिया ने कहा वह तृणमूल सुप्रीमो मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी व अभिषेक बैनर्जी के सिपाही हैं, वह उनका चेहरा देखकर उनकी हाँथो को मजबूत करने के लिए, पार्टी के संगठन मजबूत व और भी विस्तार करने के लिये नी स्वार्थ अपना कार्य किए जा रहे हैं, इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर पश्चिम बर्धमान जिला चेयरमेन उज्वल चटर्जी, कुलटी ब्लॉक प्रेसिडेंट कंचन राय, तृणमूल पूर्व पार्षद सह समाजसेवी पप्पू सिंह , तोनू मुखर्जी कुलटी ब्लॉक यूथ प्रेसिडेंट बिमान दत्ता, सुब्रतो भादूड़ी, सुब्रतो सिन्हा, राधा सिंह, रजिया खालिद, दुलाल दा, , राजेश साव, बिनोद साव, साहिद अनवर, अमजद अंसारी, दिवानाथ, कार्यक्रम का सफल संचालन कुल्टी ब्लॉक महासचिव नरेंद्र लोहिया उर्फ टुन्नी ने किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *