
रानीगंज/ इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स रानीगंज शाखा का वर्ष 2024/ 25 की नई कार्यकारिणी कमेटी का गठन किया गया। अध्यक्ष अजय बगड़िया, वाइस चेयरमैन सपन लॉयलका, महासचिव ऋषि झुनझुनवाला, कोषाध्यक्ष आभास लोहारूवाला, एवं कमेटी में महेश कालोटिया को लिया गया है। महेश कालोटिया ने बतलाया कि रानीगंज शाखा के करीब 200 से ज्यादा सदस्य हैं हमारा प्रयास रहेगा की अभी तक रानीगंज के करीब 700 से ज्यादा लड़के लड़कियां चार्टर्ड अकाउंटेंट बन चुकी हैं एवं विभिन्न राज्यों के बड़े-बड़े प्रतिष्ठानों में कार्य कर रहे हैं एवं रानीगंज के ही कई चार्टर्ड अकाउंटेंट विदेश में भी हैं रानीगंज की जन्मभूमि से जुड़े सभी चार्टर एकाउंटेंट को रानीगंज शाखा से जोड़ा जाएगा जो नए विद्यार्थी चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए चार्टर्ड अकाउंटेंट पुस्तकालय का निर्माण भी किया गया है। अध्यक्ष अजय बगड़िया ने बतलाया कि रानीगंज से ही जुड़े चार्टर्ड अकाउंटेंट जो इस वर्ष थे इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट रंजीत अग्रवाल पूरे भारतवर्ष के अध्यक्ष नियुक्त हुए हैं एवं वर्तमान समय में वे कोलकाता रहते हैं उन्हें रानीगंज में आमंत्रित करके उनका सम्मान समारोह भव्य रूप से मनाए जाने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा भी उद्योगपतियों एवं व्यवसाययों की सुविधा के लिए निरंतर हम लोग प्रयासरत रहेंगे।
