रानीगंज/मारवाड़ी युवा मंच के सलाहकार राजेश जिंदल ने रानीगंज थाना के नए आईसी विकास दत्त को शोल पहना कर सम्मानित किया एवं कहां की रानीगंज की सामाजिक संस्थाओं की तरफ से उनका स्वागत है खासकर मारवाड़ी युवा मंच के सभी युवा सदस्य पुलिस के साथ हर सामाजिक कामों में आगे रहेगी। राजेश जिंदल ने कहा कि रानीगंज के सामाजिक संस्थाओं का प्रोटोकॉल है कि नए पुलिस अधिकारी का सम्मान करें एवं प्रशासन का सहयोग करने के लिए हम लोग निरंतर तैयार रहते हैं। थाना के आईसी ने कहा कि सामाजिक कामों में जहां जरूरत पड़ेगी वहां आप लोगों को आमंत्रित किया जाएगा सहयोग लिया जाएगा।
