रानीगंज –: अंडाल में लायन्स क्लब ऑफ़ के नवनिर्मित भवन कार्यलय का उद्धघाटन किया।इस दौरान लायंस क्लब ऑफ़ अंडाल के अध्यक्ष राकेश चटर्जी,चेयरमैन मानस चंद्र नंदी,सचिव अजय कुंडू, राजेश केसरी,नदिया नंदन मंडल,आशीष दत्ता, निमयी मुखर्जी तथा सभी लायंस क्लब ऑफ़ अंडाल के सदस्य उपस्थित रहे,
इस अवसर पर अध्यक्ष राकेश चटर्जी ने कहा लांयस क्लब ऑफ अंडाल का एक भी कार्यालय नही था, जो भी भवन था उसको समाजिक कार्य में लगा दिया गया है,इसी को ध्यान में रखते हुए अंडाल लांयस क्लब ने नये भवन का निर्माण किया है,इस भवन से भी आम लोगों के लिए हीं काम होगा.