रानीगंज/ त्रिवेणी देवी भालोटिया कॉलेज रानीगंज के तरफ से पीर बाबा के मजार पर टीचर इंचार्ज प्रोफेसर मोबिनुल इस्लाम के नेतृत्व में कॉलेज के शिक्षक और शिक्षिकाओं के तरफ से चादरपोशी की गई । टीचर इंचार्ज ने कहा कि रानीगंज का पीर बाबा मजार आस्था का केंद्र के रूप में पहचाना जाता है । विभिन्न शहरों से लोग यहां मनोकामना के लिए आते हैं । इस अवसर पर इतिहास विभाग के प्रोफेसर जोयेश राजगुरु , उर्दू विभाग के डॉक्टर सफकत कमाल , डॉ शमशेर आलम, डॉ इरशाद, प्रो नीलोफर ,हिंदी विभाग से डॉक्टर जयराम पासवान ,डॉक्टर वसीम आलम, डॉ मीना कुमारी, डॉ किरण लता दुबे ,डॉ आलम शेख उपस्थित रहे।
इस अवसर पर कॉलेज के नॉन टीचिंग स्टाफ और छात्र परिषद के सुमन गोरई,कामरान खान, श्यामपुरी उपस्थित थे।